देशविश्व

भारत ने अपनाया सख्त रुख! कनाडा वीजा सर्विस सस्पेंड कर नागरिकों की एंट्री पर रोक

भारत लगातार कनाडा खिलाफ एक्शन में आ चूका है और भारत ने कनाडा से इस बारे में कहा कि जो आरोप लगाए हैं उसके सबूत पेश करने जरूरी होंगे।

हाल ही में खबर सामने आयी है जहां भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव को देख कर पहले दोनों देशों के डिप्लोमेट्स को सस्पेंड किया गया और अब नई दिल्ली द्वारा कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है। ये भारत की ओर से अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाया गया है और दोनों देशों के बीच तनाव उस वक्त बढ़ गया जब कनाडा के PM ने खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर सीधा लगाया।

रिपोर्ट के मुताबिक, वीजा सेवाओं के निलंबन की कोई औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है। लेकिन कनाडा में वीजा आवेदन केंद्र चलाने वाले BLS International द्वारा इस संबंध में अपनी कनाडाई वेबसाइट पर एक मैसेज को इस बारे में पोस्ट किया है और इस संदेश में लिखा, “भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना: परिचालन कारणों की वजह से अब गुरुवार (21 सितंबर 2023) से ही भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक पूरी तरीके से निलंबित कर दिया गया है।”

इतना ही नहीं इस मामले पर एक भारतीय अधिकारी द्वारा निलंबन की पुष्टि की लेकिन इसको लेकर टिप्पणी करने से अभी पूरी तरीके से इनकार कर दिया जहां उन्होंने बताया की “भाषा स्पष्ट है और यह वही कहती है जो वह कहना चाहती है।” देखा जाए तो यह पहली बार है जब भारत द्वारा कोविड-19 महामारी के बाद ही वीजा निलंबित किया है।

जिससे पहले विदेश मंत्रालय की ओर से भी एडवाइजरी जारी करके कहा गया था कि अब कनाडा जाने वाले सभी भारतीय नागरिक सावधानी रखें और ऐसे किसी भी इलाके में न जाएं जहां पर भारत विरोधी घटनाएं हुई हों या फिर ऐसा होने की आशंका भी होती दिखे क्योकि कनाडा में हेट क्राइम बढ़ गया है और अब वहां जाने पर सावधानी ज्यादा बरतें।

भारत ने कनाडा से मांगे सबूत

हालाँकि, बुधवार (20 सितंबर) को भी संसद के विशेष सत्र के दौरान ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलने पहुंचे थे और उसके बाद से ही भारत लगातार कनाडा खिलाफ एक्शन में आ चूका है और भारत ने कनाडा से इस बारे में कहा कि जो आरोप लगाए हैं उसके सबूत पेश करने जरूरी होंगे।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button