
देश में हर रोज़ लाखों लोग रेल से यात्रा करते है और ऐसे मे रेलवे भी अपने यात्रियों के लिए सुविधाओं को सुधारने के प्रयास करता रहता है. अब ऐसे में भारतीय रेलवे ने सभी यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी का ऐलान कर दिया है.
आप भी इस खबर को जानकर यकीकन खुश हो जाएंगे. दरअसल भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है आप सबको पता है कुछ ही दिनों में देश में नवरात्रि की धूम देखने को मिलेगी.
उन नौ दिनों में सभी मां दुर्गा की आराधना करेंगे और 9 दिनों तक व्रत रखेंगे. इस बीच अगर किसी को व्रत के दौरान ट्रेन से सफर करना पड़े तो उसे बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.
लेकिन अब रेलवे ने आपकी इस समस्या का समाधान निकाल दिया है. अब इस नए नियम के बाद यात्री ट्रेन में बैठे-बैठे अपना मन पसंद का खाना मंगवा सकते है..
2 अप्रैल से IRCTC इस खास सुविधा को लागू करने जा रहा है इस खाने में प्याज और लहसुन नहीं होगा, साथ ही नॉर्मल नमक की जगह सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाएगा.
इस खाने को मंगाने के लिए यात्रियों को E-कैटरिंग या 1323 नंबर पर कॉल करके खाने की बुकिंग करनी होगी. इस सुविधा की शुरुआत लोगों की पसंद और जरूरत के हिसाब से की गई है. IRCTC ने इस व्रत की थाली के दाम 125 रुपये से 200 रुपये तक रखे है.
ये भी पढ़े: 1 अप्रैल से देश में बदलने जा रहे है यह बड़े नियम, जानें क्या होगा पॉकेट पर असर