देश

उत्तर कोरिया के तानाशाह Kim Jong Un का घटा वजन, हैरान कर देंगी तस्वीरें

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग अपने अजीबो-गरीब नियम बनाने के लिए जानें जाते है. हाल ही में किम जोंग ने सभी के घूमने फिरने पर रोक लगा दी थी,

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग अपने अजीबो-गरीब नियम बनाने के लिए जानें जाते है. हाल ही में किम जोंग ने सभी के घूमने फिरने पर रोक लगा दी थी, क्योंकि उनके पिता ‘किम जोंग इल’ की 10वीं बरसी थी. 

इसी के साथ किम जोंग ने मिलिट्री परेड (Military Parade) में हिस्‍सा लिया, जहाँ पर वह काफी पतले नज़र आ रहे थे. खबर के मुताबिक उन्होंने अपना 20 किलो वजन कम किया है. 

इस तस्वीर में आप देख सकते है कि उनका चेहरा पूरा बदल गया है. सरकारी अधिकारीयों के अनुसार, देश में खाने कि कमी होने क कारण वह कम खाना खा रहे थे. साथ ही उन्होंने वहाँ कि जनता को भी कम खाने के लिए अपील कि है.

इसी के साथ किम ने अपने नागरिकों से कहा था कि जब तक वह 2025 में चीन के साथ अपनी सीमा को फिर से नहीं खोल देता, तब तक उन्हें कम खाना खाना होगा. अनुमान लगाने के बाद इस साल उत्तर कोरिया में करीब-करीब 860,000 टन खाने की कमी है.

Tax Partner

ये भी पढ़े: 14 करोड़ की कोकीन निगलकर एयरपोर्ट पहुंची महिला, जानें पूरा मामला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button