लालू यादव को AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में किया गया भर्ती, कहा हत्या कराना चाहती है सरकार
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को दिल्ली के आल इंडिया इस्टीटूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को दिल्ली के आल इंडिया इस्टीटूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था जिसके बाद बिहार से राजनितिक बयान बजी शुरू हो गई थी। राजद के मुख्य प्रवक्ता व विधायक वीरेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार मिलकर लालू यादव की हत्या करना चाहती है।
विधायकों का कहना है कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार मिलकर लालू यादव के खिलाफ साजिश रच रहे है इसके अलावा आरजेडी विधायक वीरेंद्र ने बताया कि लालू यादव की किडनी काम नहीं कर रही है।
Lalu Prasad Yadav Ji is undergoing treatment in AIIMS, Delhi. His creatinine level was 4.5 when he was in Ranchi. It increased to 5.1 when it was tested in Delhi. It reached 5.9 when tested again. So the infection is increasing: Tejashwi Yadav, RJD leader and son of Lalu Yadav pic.twitter.com/f1iMxN1vdX
— ANI (@ANI) March 23, 2022
आपको बता दें की लालू यादव गुर्दे की समस्या के साथ साथ और कई बिमारियों से घ्रस्त है डॉ. विद्यापति ने बीते मंगलवार को बताया था कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव का क्रिएटिनिन लेवल बढ़ गया है और 4.6 तक पहुँच गया है, जो पहले 3.5 था। शुगर लेवल 150 और 200 मिलीग्राम / डीएल के बीच है और उनकी किडनी 15-20 फीसदी की क्षमता से काम कर रही है।
CBI की अदालत ने लालू यादव को 21 फेरवारी के दिन 5 साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद उनको पहले होटवार जेल में भेजा गया था. डोरंडा कोषागार मामले में सजा सुनाए जाने के खिलाफ और जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में याचिका भी दायर की गई है. हाईकोर्ट ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद जमानत की सुनवाई के लिए एक अप्रैल का टाइम दिय है. जिसके बाद ही फैसला हो पाएगा की लालू यादव जेल में रहेंगे या जेल से बाहर।
ये भी पढ़े : Omicron के बाद अब ये वायरस भारत में मचाएगा तबाही, इन राज्यों में दी दस्तक