ट्रेंडिंगदेश

LPG Price Hike: सिलेंडर की कीमतों में इतने रूपये का हुआ इज़ाफा

1 मई की शुरूआत से ही कॉमर्शियल सिलेंडरों (Commercial Cylinder) के दामों में भारी इज़ाफा देखने को मिला है। कीमत बढ़कर अब इतने रूुपये हो गई है।

1 मई की शुरूआत से ही कॉमर्शियल सिलेंडरों (Commercial Cylinder) के दामों में भारी इज़ाफा देखने को मिला है। आपकों बता दे कि तेल कंपनियों ने LPG गैस के दामों में 102.50 रूपये की बढ़ोतरी की है।

जानकारी के अनुसार, ये दाम 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों पर बढ़ाए गए है। ऐसें में दाम की बढ़ोतरी के बाद नीले रंग के इस सिलेंडर की नई कीमत दिल्ली में 2355.50 रूपये हो गई है।

वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 2455 हो गई है। जबकि मुंबई में 2307 रुपये का अब सिलेंडर मिलेग। साथ ही चेन्नई में इसकी कीमत 2508 रुपये हो गई है।

Tez Tarrar App

ये भी पढ़े: Temporary Ration Coupon: दिल्ली में चल रहा अस्थायी राशन कूपन आखिर हैं क्या?

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button