
1 मई की शुरूआत से ही कॉमर्शियल सिलेंडरों (Commercial Cylinder) के दामों में भारी इज़ाफा देखने को मिला है। आपकों बता दे कि तेल कंपनियों ने LPG गैस के दामों में 102.50 रूपये की बढ़ोतरी की है।
जानकारी के अनुसार, ये दाम 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों पर बढ़ाए गए है। ऐसें में दाम की बढ़ोतरी के बाद नीले रंग के इस सिलेंडर की नई कीमत दिल्ली में 2355.50 रूपये हो गई है।
वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 2455 हो गई है। जबकि मुंबई में 2307 रुपये का अब सिलेंडर मिलेग। साथ ही चेन्नई में इसकी कीमत 2508 रुपये हो गई है।
ये भी पढ़े: Temporary Ration Coupon: दिल्ली में चल रहा अस्थायी राशन कूपन आखिर हैं क्या?