धौलाना में पटाखा फैक्टरी में भीषण धमाका, नौ की मौत, 19 घायल
हापुड़ के धौलाना में पटाखा फैक्टरी में हुआ भीषण धमाका, जिसमें नौ कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 से ज्यादा लोग अभी घायल हैं.

हापुड़ के धौलाना में पटाखा फैक्टरी में हुआ भीषण धमाका, जिसमें नौ कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 से ज्यादा लोग अभी घायल हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है और मौके पर जिला स्तर के अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा लगभग दोपहर 3 बजे हुआ. सभी अधिकारी घायलों और शवों को फैक्टरी से बाहर निकालने में लगे हुए हैं. आपको बता दें कि, यह धमाका पटाखों के मिश्रण से हुआ है.
आपको बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख ट्विटर पर साझा किया. ‘ सीएम योगी ने जनपद हापुड़ स्थित एक फैक्टरी में ब्वॉयलर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त घरवालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
यह भी पढ़े: दिल्ली के मादीपुर इलाके में सिलेंडर फटने से लगी आग