देश
अमृतसर के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों को निकाला बाहर
पंजाब के अमृतसर में एक आग लगने की घटना सामने आयी है। अमृतसर के गुरुनानक देव अस्पताल की ओपीडी में शनिवार दोपहर आग लग गई।

पंजाब के अमृतसर में एक आग लगने की घटना सामने आयी है। अमृतसर के गुरुनानक देव अस्पताल की ओपीडी में शनिवार दोपहर आग लग गई। वही आग लगने के कुछ देर बाद ही पूरे अस्पताल में धुआं फैल गया। अस्पताल प्रबंधक और दमकल कर्मचारियों ने कई मुसीबतों के बाद मरीजों और उनके परिजनों को बचाया।
बता दें कि आग की सुचना मिलते ही दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुंच गई। वही 36 कर्मचारियों ने दो घंटो बाद आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर अस्पताल के पिछले हिस्से में आग लग गई। करीब दो बजे बड़े ट्रांसफार्मर में आग लग गई। फिलहाल अभी किसी की मौत होने की सुचना नहीं मिली है। इसके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर घटना पर दुःख जताया।
यह भी पढ़े: मुंडका में भीषण आग में मरने वालों के परिवारों को 10-10 लाख का मुआवजा देगी दिल्ली सरकार