उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें, जहां पर शकूरबस्ती की ओर से आ रही एक ट्रेन मथुरा जंक्शन पर यह हादसा हुआ. यह ट्रेन अचानक अपने ट्रैक को छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ी. राहत की बात तो यह रही कि ट्रेन में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था. हादसे के बाद स्टेशन पर भाग-दौड़ मच गई ओर लोग डरकर इधर-उधर भागना शुरू हुए. हादसे में किसी के भी हताहत होने की सुचना नहीं मिली.
खबर के अनुसार, यह ईएमयू ट्रेन शकूरबस्ती की ओर से आ रही थी. और रात को कम से कम 10:49 बजे ट्रेन मथुरा जंक्शन पर आयी थी, सकते है कि ट्रेन का इंजन कैसे प्लेटफॉर्म पर चढ़ा हुआ है, जिसके कारन प्लेटफॉर्म भी टूट गया और ट्रेन के भी कुछ हिस्से खराब हुए हैं. इस हादसे की वजह से यहां से गुजरने वाली मालवा एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: शकूरबस्ती से आ रही EMU ट्रेन मथुरा जंक्शन पर ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। (26.09) pic.twitter.com/TmbQCJPUiM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
हादसे की वजह से कुछ गाड़ियां प्रभावित
इस बारे में सुचना देते हुए मथुरा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर ने बताया कि गाड़ी शकूरबस्ती की तरफ से आई थी. ट्रेन स्टेशन पर आकर खड़ी हुई गई, जिसके बाद गाड़ी में बैठे सभी यात्री उतर गए, पर फिर अचानक गाड़ी पटरी को छोड़कर प्लेटफॉर्म पर आ गई है। जिसकी जांच चल रही है.