National Cinema Day: किसी भी फिल्म की टिकट मिलेगी सिर्फ 99 रुपए में, अभी करें बुक
भारतीय सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी आ रही है. बता दें, हम बात कर रहे है ‘नेशनल सिनेमा डे’ की, जो इस वर्ष में एक ही बार

भारतीय सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी आ रही है. बता दें, हम बात कर रहे है ‘नेशनल सिनेमा डे’ की, जो इस वर्ष में एक ही बार आता है और बेहद जोर-शोर से मनाया जाता है. ‘नेशनल सिनेमा डे’ के मौके पर आप सभी को फिल्मों की टिकट्स सिर्फ 99 रुपये में मिलेगी. नेशनल सिनेमा डे 13 अक्टूबर 2023 को मनाया जाता .
इस दिन पुरे देशभर में सभी फिल्मों की टिकटों के दाम कम होकर केवल 99 रुपये कर किए जाते है। जवान हो या गदर 2, या फिर कोई भी नई रिलीज होने वाली फिल्म, सभी आपको 100 रुपये से भी कम दाम में मिलेगी. हर आयु के सभी लोग इस दिन एक साथ बैठकर आराम से मूवी का मज़ा ले सकते हैं.
कौन-कौन सिनेमाघरों में देख सकेंगे मूवी
एमएआई की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि PVR, INOX, Cinepolls, मिराज तथा डिलाइट समेत दुनिया भर की 4,000 से अधिक स्क्रीन्स ने नेशनल सिनेमा डे समारोह में हिस्सेदारी के साथ हाथ मिलाया गया है. एमएआई के अनुसार, रिक्लाइनर तथा प्रीमियम प्रारूप को छोड़कर फिल्म प्रशंसक 13 अक्टूबर को 99 रुपये में कोई भी फिल्म का कोई भी शो देख सकते हैं.
ये भी पढ़े: Goa tourist places: गोवा ट्रिप को यादगार बनाने के लिए इन जगहों पर जरुर जाएं