
साल 2021 का आखिरी यानि दिसंबर का महीना चल रहा है. नया साल दस्तक देने को तैयार ही है. साल 2021 में कोरोना के चलते काफी उतर-चढ़ाव रहे है. जिसके चलते लोगों को काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है. वहीँ इस दौरान कई लोगों कि नौकरी भी चली गयी.
दरहसल ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाला नया साल अच्छा बीते और लोंगो के लिए एक नयी उम्मीद कि किरण लेके आएं. इसलिए हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे उपायों के बारे में, जिसको करने से आने वाले साल में आपको आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पीपल का पत्ता:
2022 के एक दिन पहले पीपल के पत्ते को किसी भी शुभ मुहूर्त देख कर अपने पर्स में रख दें. इससे आपको पूरे साल किसी भी तरह कि आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा. पीपल में सभी देवी-देवताओं का वास होता है और साथ ही माता लक्ष्मी भी पीपल के पत्ते में वास करती हैं.
चावल:
नए साल से एक दिन पहले चावल के दानों को अपने पर्स में रखें. ऐसा करने से आपको पुरे साल धन में काफी विस्तार देखने को मिलेगा. जिससे माता लक्ष्मी जी आपके परिवार में नित्य निवास करेंगी. जिससे आपकी सभी आर्थिक परेशानी दूर होंगी और आपके घर में धन कि वर्षा होगी.
कौड़ियां:
नए साल के आने से पहले अपने पर्स में से सैल और कौड़ी को अवश्य रखें. आपको बता दें कि, कौड़ियों को लक्ष्मी जी का प्रतीक माना गया है. इसके इलावा आमतौर पर भी कौड़ियों को तिजोरी में रखना शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़े: Today Panchang: जानिए 13 दिसंबर का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल