
देश में पेट्रोल – डीज़ल के दामों के बढ़ते हुए लोगों कि जेबे खाली हो रही है। ऐसे में अब महंगाई से बचने के लिए लोग अपनी गाड़ियों में CNG लगवा रहे है ताकि थोड़ी बचत हो सके। इसी से जुडी एक खबर सामने आयी है जहां अब आप अपनी बीएस-VI कार में भी CNG और LPG किट लगवा सकते हैं। जानिए कैसे
बता दें कि देश में सभी लोग गाड़ी में इस्तेमाल हो रहे पेट्रोल – डीज़ल के खर्चे से बचने के लिए CNG लगवाते है जसके लिए अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की और से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जहां सरकार कि तरफ से नियमो में बदलाव किये गए है जिसमे BS-6 उत्सर्जन मानकों वाले वाहनों में भी CNG और LPG किट लगाने की परमिशन दे दी है।
हालांकि इससे पहले BS-4 या फिर उससे कम उत्सर्जन मानक वाली गाड़ियों में CNG और LPG किट लगवाई जा सकती थी। इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि भारत स्टेज (BS-VI) गाड़ियों के मामले में CNG और LPG किट की रेट्रो फिटमेंट करवाई जा सकेगी और साथ ही आप 3.5 टन से कम वजन वाले डीजल इंजनों को भी CNG-LPG इंजन से बदल सकते हैं।
इस नियम को लागू करने का मंत्रालय का यही मानना है कि CNG और LPG पर्यावरण के लिए फ्रेंडली फ्यूल है क्योकि यह पेट्रोल और डीजल इंजन की तुलना में कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन, पार्टिकुलेट मैटर और धुएं के उत्सर्जन स्तर को कम करेगा और साथ ही प्रदूषण को भी कंट्रोल करेगा। इससे पहले सिर्फ बीएस-IV उत्सर्जन मानकों को पूरा करने वाले वाहनों में ही CNG रेट्रोफिटमेंट की अनुमति थी। लेकिन अब BS-VI वाहनों में CNG/LPG किट लगने से प्रदूषण नियंत्रित में रहेगा।
ये भी पढ़े: वाहन में लगी है ये चीज़े तो भरना पड़ेगा 10 हज़ार का चालान, जानिए नए नियम