
अक्सर आपने देखा होगा कि रेलवे स्टेशन में सीढ़ियों से चढ़ कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाना पड़ता है जिसमे बहुत ज्यादा समय लगता है और कई बार ट्रैन भी छूट जाती है। इसी को देखते हुए अब भारतीय रेलवे द्वारा पैसेंजर्स के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा लोगों को हर स्टेशन पर दी जाएगी।
बता दें कि रेलवे में सफर करने वाले लोगों के लिए अब नई सुविधा जल्द आने वाली है जहां एस्केलेटर और लिफ्ट भी स्टेशनों पर लगवाए जायेंगे। जिससे पैसेंजर्स को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में परेशानी ना हो। इतना ही नहीं ये खासतौर पर वृद्धों और विकलांग व्यक्तियों के लिए भी ज्यादा लाभदायक बनेगा जिसके लिए एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा लगवाने का फैसला लिया है।
इन स्टेशनों पर हुई सुविधा चालू
ये सुविधा इन रेलवे स्टेशनों को दी जाएगी जिसमे अभी पटना में 04, राजेंद्रनगर टर्मिनल में 03, सासाराम में 03, डेहरी में सोन, मोकामा, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. अनुग्रहनारायण रोड, सोनपुर, बरौनी, खगड़िया, दरभंगा, आरा, दानापुर, रक्सौल, नरकटियागंज, जयनगर, बेतिया, मधुबनी, धनबाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, पारसनाथ, सिंगरौली, डाल्टनगंज इन स्टेशनों पर 2 लिफ्ट लगना शुरू हो गयी है जिससे Total 49 लिफ्ट लगाने का फैसला लिया था।
रेलवे ने क्या कहा ?
रिपोर्ट्स में पूर्व मध्य रेल के CPRO वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के अंदर आने वाले स्टेशनों पर को फिर से शुरू करने पर बहुत से कार्य योजना पर काम चल रहा है और इसी के साथ ही कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा भी लायी जा रही है। ऐसे में इन्ही सुविधाओं से स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
ये भी पढ़े: दिल्ली में कल 10 सड़के रहेंगी बंद और 16 मार्गो में रहेगा जाम, एडवाइजरी जारी