देश में Corona की तीसरी लहर खत्म होने की कगार पर
विशेषज्ञ मान रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर पार हो चुकी है और यह धीरे धीरे कम होने की ओर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम बने हुए हैं

देश में लगातार नौवें दिन भी कोरोना संक्रमण के मामले कम बने हुए हैं। 21 जनवरी को रिकॉर्ड के मुताबिक 3,47 लाख नए संक्रमण आये थे। उसके बाद से नए संक्रमणों में कमी आ रही है।
विशेषज्ञ मान रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर पार हो चुकी है और यह धीरे धीरे कम होने की ओर है। स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार रविवार को कोरोना के 2.34 लाख नए संक्रमण दर्ज किये गए हैं और पिछेल 9 दिनों से इनमें कमी का रुझान बना हुआ है।
पिछेल हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय मनसुख मंडाविया ने कहा था कि कोरोना के मामले एक सप्ताह से स्थिर हो चुके हैं। यह तीसरी लहर के कमजोर पड़ने के संकेत हैं।
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के निदेशक प्रोफ़ेसर जुगल किशोर ने कहा कि आंकड़ों के रुझान से स्पष्ट है कि कोरोना की तीसरी लहर की पीक पार हो चुकी है आने वाले दिनों में संक्रमण में और भी कमी दिखेगी।
ये भी पढ़ें: जर्जर हालत में पड़ी ये सड़कें जल्द होगी तंदरुस्त