बागेश्वर धाम से गायब हो रहे लोग, 4 महीने में 21 लोग लापता
अगर आप मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) स्थित बागेश्वर धाम में कभी जाने का मन बना रहे हैं तो, पहले ये खबर पढ़कर सोच

अगर आप मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) स्थित बागेश्वर धाम में कभी जाने का मन बना रहे हैं तो, पहले ये खबर पढ़कर सोच समझकर ही बागेश्वर धाम जाएं. क्योंकि कम से कम चार महीने के अंदर बागेश्वर धाम से 21 लोग लापता हो चुके हैं. पुलिस भी लापता लोगों को ढूंढने में लगी हुई है, लेकिन कोई पता नहीं लग पा रहा और न ही बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इन लापता लोगों की कोई अर्जी सुन सके हैं.
बता दें छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में शनिवार और मंगलवार को हजारों लोगो की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं. हर मंगलवार और शनिवार को बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिव्य का दरबार लगाया जाता है. दिव्य दरबार में सभी अपनी परेशानियों को बताने और समाधान पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
चार महीने में हुए इतने लोग लापता
बागेश्वर धाम में जनवरी के महीने से लेकर अब तक 21 लोग लापता हो चुके हैं. परिवार वाले लापता लोगों की तलाश में पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं तो वहीं कई लोग लापता संबंधियों को खोजने के लिए धाम पर कई दिनों तक रुके रहते हैं, हालांकि ज्यादातर लापता लोगों को ढूंढ़ने में निराशा ही पाई गयी है. लापता लोगों को न ही घरवालों को खोजने में सफलता प्राप्त हुई और न हीं पुलिस को इन लापता लोगों के बारे में कोई सुराग मिल पाया है.
दो नाबालिग सहित पांच महिलाएं भी शामिल
खास बात यह है कि बागेश्वर धाम से गुम हुए 21 लोगों में से दो नाबलिग युवतियां हैं. जिनमें एक की आयु महज 15 साल है, जबकि दूसरी नाबालिग की उम्र 14 साल है. इसी तरह एक 38 वर्षीय, एक 22 वर्षीय और एक 48 साल की महिला भी लापता लोगों में मौजूद हैं. इसके अतिरिक्त यहां से दो लड़के भी लापता है जिनकी आयु 35 और 25 साल की है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल