गुजरात में 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का पीएम ने किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती के मौके पर देश को एक नई सौगात दी है। पीएम ने 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती के मौके पर गुजरात समेत देश को एक नई सौगात दी है। मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भगवान हनुमान की प्रतिमा का लोकार्पण किया। बता दें कि इस प्रतिमा की उचाई 108 फीट है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के पावन अवसर पर प्रतिमा का लोकार्पण हुआ है। यह हनुमान भक्तों और राम भगतों के लिए काफी अच्छी खबर है। वही भगवान हनुमान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा के बिना संतो के दर्शन दुलभ होते है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हनुमान अपनी भक्ति और सेवा भाव से सभी को जोड़ने का काम करते है। भगवान हनुमान के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि हनुमान हर किसी का सम्मान करते थे। वही हनुमान जी एक भारत श्रेष्ठ भारत के सूत्र है।
सूत्रों के मुताबिक यह मूर्ति हनुमान चार धाम योजना के तहत बनाई गई है। इस योजना के तहत भारत के चारों दिशाओं में भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित की जाएगी। गुजरात के मोरबी नगर में यह भारत की दूसरी हनुमान मूर्ति है। पहली पूर्ति 2010 में शिमला में बनाई गई थी।
यह भी पढे़: दिल्ली को नई सौगात: पार्क में दिखेगा सम्पूर्ण भारत, 200 एकड़ में होगा तैयार