PM Modi ने किया वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास

पीएम मोदी द्वारा इस बारे में बताया गया कि यहां शानदार स्टेडियम बनने से लोगों की तादाद बढ़ेगी, जिससे की अब काशी को भी फायदा होगा

देश में क्रिकेट के बहुत चाहने वाले है और इसी के चलते अब अच्छी खबर सामने आयी है जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी में आज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। वही इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इसमें उपस्थित रहे।

बता दें की पीएम मोदी द्वारा इस बारे में बताया गया कि यहां शानदार स्टेडियम बनने से लोगों की तादाद बढ़ेगी, जिससे की अब काशी को भी फायदा होगा और इसके अलावा यहां के दुकानदारों, टैक्सी चालकों और नाव वालों को भी मुनाफा होने वाला है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश की भी सोच में काफी बदलाव आया है और इसी का नतीजा है कि आज भारत खेल के क्षेत्र में ज्यादा कामयाब होता जा रहा है।

साथ ही अब वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी मौजूद हैं और इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और कपिल देव भी मौजूद हैं। दरअसल, इस क्रिकेट स्टेडियम को ही बेहद खास तरह से बनाया गया है। स्टेडियम का आकार अर्ध चंद्राकार होगा, जिसमें लगी फ्लड लाइट्स त्रिशूल के आकार की इसमें होने वाली है। साथ हीबिल्डिंग में बेलपत्र की डिजाइन दिखेगा और
वहीं डिजाइन में डमरू का आकर भी होने वाला है। इतना ही नहीं गंगा घाट की सीढ़ियों जैसी दर्शक दीर्घा होगी और वहां बैठकर फैंस मैच का लुफ्त उठा पाएंगे।

इसके बारे में और बात करे तो इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर तकरीबन 451 करोड़ रूपए की लागत आएगी और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जबकि, BCCI 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण करने वाला है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Exit mobile version