देशबिज़नेसराजनीति

Private Cryptocurrency पर लगेगा बैन, भारतीय सरकार निकालेगी अपनी डिजिटल करेंसी

Cryptocurrency (क्रिप्टोकरेंसी) को लेकर पूरे देशभर में काफी चर्चा हो रही है क्योंकि केंद्र सरकार एक बिल लाने वाली है।

Cryptocurrency (क्रिप्टोकरेंसी) को लेकर पूरे देशभर में काफी चर्चा हो रही है क्योंकि केंद्र सरकार एक बिल लाने वाली है।

आपको बता दें कि 29 नवंबर को होने वाले शीतकालीन सत्र में ‘द क्रिप्टो करेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल 2021’ (The Cryptocurrency & Regulation Regulation of Official Digital Currency Bill, 2021) को लाए जाने की बात की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बिल में डिजिटल करेंसी बनाने की बात भी कही गई है जोकि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India) द्वारा लॉन्च की जाएगी।

बिल के मुताबिक भारत में कुछ करेंसी के अलावा सभी निजी (Private) Cryptocurrency पर प्रतिबंध या रोक लगा दी जाएगी।

हालांकि निवेशकों के पैसे की सुरक्षा और जोखिमों को मद्देनज़र रखते हुए सरकार कई मीटिंग्स कर चुकी है।

बहरहाल, इस विधेयक में Cryptocurrency की परिभाषा भी साफ़ की जाएगी और इस पर टैक्स (Tax ) के रूल या नियम भी सामने आएंगे।

 Aadhya technology

ये भी पढ़े: जानें Big Bull Crypto Coin को कहां से और कैसे खरीदें

ये भी पढ़े: भारत का पहला Crypto ‘Big Bull’ दिल्ली में सार्वजनिक बिक्री के लिए हुई लांच

Rahil Sayed

राहिल सय्यद तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने दिल्ली से सम्बंधित बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाओं और समाचारों को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button