देश
रेलवे का फैसला सम्पति को नुकसान पहुंचाने वाले छात्रों को नहीं मिलेगी नौकरी
रेलवे की सम्पति को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदर्शनकारी छात्रों को रेलवे में कभी नौकरी नहीं दी जायेगी

रेलवे ने कहा की रेलवे की सम्पति को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदर्शनकारी छात्रों को रेलवे में कभी नौकरी नहीं दी जायेगी।
रेलवे ने बताया कि उस पूरे विरोध प्रदर्शन की वीडियोग्राफी कराई जा रही है और जिन छात्रों को इस मामले में दोषी पाया जाएगा। उनपर रेलवे आजीवन प्रतिबंध लगा देगा।
चिन्हित युवाओं का नाम रेलवे सिस्टम में फीड किया जाएगा। अप्लाई करते ही उस आवेदक पर प्रतिबन्ध लग जाएगा।रेलवे मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के चलते परीक्षा करवाने में देरी हुई है।
फिलहाल हालत सामने होते दिख रहे हैं और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। रेलवे ने लोगों से कहा कि कुछ लोग गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं उनके बहकावे में ना आए।
ये भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए, आज से फिर हो रही है टेस्ट की शुरुआत