देशशिक्षा

School Holidays: छात्रों के लिए अच्छी खबर, मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें लिस्ट

जैसा की आप सभी जानते है की, 5 दिनों बाद फरवरी का महीना खत्म हो रहा है और मार्च का महीना शुरू होने वाला है। बता दें, मार्च के महीने में स्कूल

जैसा की आप सभी जानते है कि, 5 दिनों बाद फरवरी का महीना खत्म हो रहा है और मार्च का महीना शुरू होने वाला है। बता दें, मार्च के महीने में स्कूल छात्रों की परीक्षाएं चल रही होगी, पर आने वाले त्यौहारों में शनिवार-रविवार के साथ और भी छुट्टियों का फायदा मिलेगा।हालांकि हर राज्यों के अलग अलग त्यौहार होते है, उसके हिसाब से स्कूल काफी दिन बंद रहेंगे। इस लिस्ट में महीने के दूसरे शनिवार के साथ बाकी 3 शनिवार की भी छुट्टियां ऑप्शनल हैं। क्यूंकि बहुत से स्कूल शनिवार-रविवार हफ्ते में दो दिन बंद होते हैं।

जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल:

5 मार्च को रविवार होने की वजह से स्कूल में छुट्टियां रहेगी। और 8 मार्च को बुधवार है और उसी दिन होली का त्योहार भी है, और ऐसे में सभी स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में मार्च का पूरा महीना बच्चों को कई दिनों तक छुट्टियों का का लाभ मिलेगा।

देखें पूरी लिस्ट:

  1. 03 मार्च- शनिवार
  2. 04 मार्च- रविवार
  3. 07 मार्च- होलिका दहन
  4. 08 मार्च- होली
  5. 11 मार्च- दूसरा शनिवार
  6. 12 मार्च- रविवार
  7. 18 मार्च- शनिवार
  8. 19 मार्च- रविवार
  9. 23 मार्च- शहीदी दिवस
  10. 25 मार्च- शनिवार
  11. 26 मार्च- रविवार
  12. 30 मार्च- रामनवमी

Accherishtey
यह भी पढ़ें: राजधानी में अब चलेंगी इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी, जानें केजरीवाल सरकार का प्लान

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button