करवटें बदलते रही सारी रात सीमा, जेल में भी साथ रखने की लगाती रही गुहार
करवटें बदलते रहे सारी रात हम/ आप की क़सम आप की क़सम/ ग़म न करो दिन जुदाई के बहुत हैं कम/आप की क़सम आप की क़सम। कुछ-कुछ इसी फ़िल्मी गीत के तर्ज पर प्रेमी-प्रेमिका सीमा हैदर और सचिन सिंह की पहली रात जेल में करवटें बदलते-बदलते कटी।

करवटें बदलते रहे सारी रात हम/ आप की क़सम आप की क़सम/ ग़म न करो दिन जुदाई के बहुत हैं कम/आप की क़सम आप की क़सम। कुछ-कुछ इसी फ़िल्मी गीत के तर्ज पर प्रेमी-प्रेमिका सीमा हैदर और सचिन सिंह की पहली रात जेल में करवटें बदलते-बदलते कटी। बता दें कि जेल में सीमा को उसके चारों बच्चों के साथ महिला बैरेक में रखा गया हैं, जबकि उसके प्रेमी सचिन और उसके पिता को क्वारंटीन सेल में रखा गया। सुनने में यह भी आया हैं कि सीमा ने जेल में भी अपने प्रेमी से मिलने और साथ रखने की गुहार लगाती रही। अब कोर्ट के सुनवाई के बाद ही यह तय हो सकेगा कि उन दोनों की जुदाई के दिन बहुत कम है या बहुत अधिक या फिर कुछ और…
जेल अधिकारी के मुताबिक, पहले दिन उनलोगों से कोई मुलाकात के लिए नहीं आया। हालांकि इस दौरान सचिन के पारिवारिक सदस्यों द्वारा जमानत याचिका दाखिल करने के लिए अधिवक्ता से संपर्क करने की खबर आई हैं।
जांच एजेंसियां कर रही गहन जाँच-पड़ताल
गिरफ़्तारी के बाद सीमा हैदर ने मिडिया से बात की, उसने कहा कि वह सचिन से प्यार करती हैं और शादी करना चाहती है। सचिन ने भी अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा कि वह सीमा से प्यार करता है, उसने कोई अपराध नहीं किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील किया कि उसे सीमा से शादी करने दिया जाए। तो वहीँ सीमा हैदर अपने प्यार को पाने के लिए कोई भी क़ानूनी करवाई झेलने के लिए भी तैयार हैं। उसने पाकिस्तान जाने से पूरी तरह इंकार करते हुए, कहा था कि अब मेरा वहां कोई नहीं हैं।
सीमा हैदर का कहना है कि सिर्फ अपने प्रेम को पाने के लिए भारत आई हैं। उसका और कोई मकसद नहीं हैं। हालांकि जांच एजेंसियां इस मामले की बहुत गहन जाँच-पड़ताल कर रही हैं। वह नेपाल के जिस होटल में रुकी थी और जिस ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से भारत पहुंची थी, उससे भारतीय जाँच एजेंसियों ने संपर्क किया हैं।
साथ ही एजेंसियां एक्सपर्ट का मदद लेकर सीमा और सचिन के मोबाइल और सीम से डाटा रिकवर करने का भी प्रयास कर रही हैं। क्योंकि दोनों के मोबाइल से बहुत सारा डाटा डिलीट किया गया हैं। साथ ही पुलिस से सुचना मिली हैं कि सीमा के परिजन अथवा उसकी ओर से अबतक किसी ने संपर्क नहीं किया हैं। यदि कोई संपर्क करने की कोशिश करता हैं तो उसकी सुचना जांच एजेंसियां को दी जाएगी।
ये भी पढ़े: नहीं लौटना चाहती है पाकिस्तान पबजी प्लेयर सीमा हैदर, इस बात का डर