वरिष्ठ पत्रकार Vinod Dua को ICU में कराया गया एडमिट, बेटी mallika ने कहा: हालत नाज़ुक
वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ (Vinod Dua) की काफी तबियत बिगड़ने के बाद गंभीर हालत में उन्हें ICU (आईसीयू) में एडमिट कराया गया है

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ (Vinod Dua) की काफी तबियत बिगड़ने के बाद गंभीर हालत में उन्हें ICU (आईसीयू) में एडमिट कराया गया है।
बता दें कि उनकी बेटी मल्लिका दुआ (Mallika Dua) ने सोमवार को कहा कि उनके पिता (विनोद दुआ) की तबियत काफी गंभीर है।
वहीँ इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पत्रकार विनोद दुआ और उनकी पत्नी चिन्ना दुआ कोरोना पॉज़िटिव हो गए थे, जिससे उनकी पत्नी की मृत्यु भी हो गई थी।
इसी के साथ मल्लिका दुआ ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता के बीमार होने की सूचना देते हुए लिखा है कि “मेरे पापा काफी नाज़ुक हालत में आईसीयू में हैं। अप्रैल के बाद से ही उनकी सेहत लगातार ख़राब होती जा रही है”।
उन्होंने आगे लिखा कि “मेरे पापा ने काफी असाधारण जीवन जिया है और हमें भी वही दिया। वह किसी तरह की तकलीफ के हक़दार नहीं हैं। उन्हें बहुत प्यार और सम्मान दिया जाता है और में आप सभ से रिक्वेस्ट करती हूँ कि दुआ करें उन्हें कम से कम तकलीफ हो”।
ये भी पढ़े: Delhi Covid Update: जानें आज दिल्ली में कोरोना के आए कितने नए मामले?