Sukha duneka murder: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी सुखदूल सिंह की हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी
गैंगस्टर सुखदूल सिंह की कनाडा के विन्निपेग में अनजान लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतर दिया है। जिस बीच एक बड़ा सवाल उठता है

गैंगस्टर सुखदूल सिंह की कनाडा के विन्निपेग में अनजान लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतर दिया है। जिस बीच एक बड़ा सवाल उठता है कि गैंगस्टर सुखदूल को गोली मारी क्यों गई और वह शख्स कौन है। दरअसल गैंगस्टर सुखदूल सिंह कई अपराधों में सबसे ज्यादा वांटेड था और वह 2017 में पंजाब से कनाडा फरार हो गया था। जहां बैठ कर वो काफी प्रकार के अपराध को अंजाम देते थे।
पंजाब पुलिस ने क्या कहा
वहीं पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार, वो कोई आम आदमी नहीं था। सुक्खा एक खालिस्तान समर्थक ताकतों के साथ जुड़ा हुआ था। खुफिया इनपुट के अनुसार सुक्खा दविंदर बंबीहा गैंग गैंगस्टर था तथा वह पंजाब के मोगा का निवासी था। बता दे बंबीगा गैंग भी बड़े स्तर पर क्राइम को अंजाम देता था। उसकी मौत को लेकर बताया जा रहा है कि उसी के ही गैंग के बदमाश ने उसको मारा है।
गैंगस्टर दुनेखा पर कई आरोप
गैंगस्टर सुखदूल सिंह दुनेके पंजाब, हरियाणा, दिल्ली तथा राजस्थान में देविंदर बंबीहा गिरोह को चलता था। साथ ही वह फाइनेंस भी जुटाता था साथ ही वह फर्जी पासपोर्ट से 2017 में कनाडा चला गया था। उसका झुकाव खालिस्तानी समर्थक संगठनों की तरफ था पर वह ज्यादातर जबरदस्ती वसूली किया करता था और ‘सुपारी लेकर वारदातों को अंजाम देता था।
कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह की कराई थी हत्या
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल