देश
US Visa लेना हुआ आसान नहीं देना होगा व्यक्तिगत इंटरव्यू
अमेरिका ने इस साल 31 दिसंबर तक भारतीयों को वीजा के लिए व्यक्तिगत तौर पर इंटरव्यू देने के नियमों में छूट दी है

अमेरिका ने इस साल 31 दिसंबर तक भारतीयों को वीजा के लिए व्यक्तिगत तौर पर इंटरव्यू देने के नियमों में छूट दी है। अमेरिका के एक सीनियर अधिकारी ने भारतीय समुदाय के नेताओं को यह जानकारी दी।
इस नियम के तहत छूट पाने वालों में स्टूडेंट वीजा, जैसे- F, M और अकैडमिक वीजा J शामिल है। कामगारों को दिए जाने वाले – H-1, H-2, H-3 और L वीजा पर भी इंटरव्यू से छूट है।
O, P और Q जैसे विशेष वीजा पर भी यह नियम लागू होगा। राष्ट्रपति बाइडन के एशियाई अमेरिकी सलाहकार अजय जैन भूटोरिया ने कहा, ‘वीजा आवेदकों के लिए यह कदम उठाने की काफी जरूरत थी।’
ये भी पढ़े: गुरुग्राम के सीएनजी पंप पर देर रात तीन कर्मचारियों की हत्या