सनरूफ फीचर के साथ टाटा ने लांच की सस्ती CNG कार

Altroz iCNG कुल छह वेरिएंट्स में 7.55 लाख से 10.55 लाख के प्राइस रेंज में उपलबध होगा।

सोमवार को 7.55 लाख के शुरूआती कीमत पर टाटा मोटर्स ने Altroz का CNG वर्जन लांच कर दिया है। कंपनी के अनुसार Altroz iCNG कुल छह वेरिएंट्स में 7.55 लाख से 10.55 लाख के प्राइस रेंज में उपलबध होगा। CNG सिलेंडर को लगेज एरिया में फिट किया गया है। यह twin-cylinder CNG तकनीक पर बेस्ड है।

सेफ्टी के मामले में टाटा ने कहा है कि Altroz iCNG सेफ्टी से कोई समझौता नहीं करता है। माइक्रो स्विच, एडवांस मटेरियल, थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन और लीक डिटेक्शन जैसे फीचर्स इसे अधिक सेफ्टी प्रदान करता है। इसके साथ-साथ कंपनी ड्यूल एयरबैग्स, ABS और कार्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स ऑफर करती है।

Altroz iCNG , CNG मोड में 73.5 PS और 103 Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ आता है। सुनरूफ़ वॉइस असिस्टेड है।

टाटा के आधिकारिक बयान के अनुसार, Altroz का CNG वर्जन लांच होने के बाद अब यह बहु-विकल्प पेट्रोल, डीजल, iturbo और iCNG में कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़े: टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार जल्द देगी भारत में दस्तक, सरकार से बातचीत

Exit mobile version