सांड ने बुजुर्ग को मारी टक्कर फिर सिर कुचलकर निकल गई बस, मौत

बुजुर्ग शिवराम धोत्रे मंगलवार को दत्तनगर परिसर में किसी काम के लिए जा रहे थे लेकिन तभी सड़क पर चलते वक्त आवारा सांड उनका पीछा करने...

महाराष्ट्र के डोंबिवली इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। बुजुर्ग को पहले पीछा करते हुए सांड ने टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। उसके कुछ देर बाद ही एक बस ने उनकी लाश को कुचल दिया। सिर कुचली बुजुर्ग की लाश को देखकर हर कोई दंग रह गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मृतक बुजुर्ग की पहचान शिवराम धोत्रे के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, शिवराम धोत्रे (68 वर्षीय) मंगलवार को दत्तनगर परिसर में किसी काम के लिए जा रहे थे लेकिन तभी सड़क पर चलते वक्त आवारा सांड उनका पीछा करने लगा। इसी दौरान सांड ने उन्हें पीछे से जोर की टक्कर मार दी। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड की टक्कर से बुजुर्ग सड़क पर अपनी दाईं तरफ गिरते हैं।

इतनी देर में ही वहां से गुजर रही एक बस बुजुर्ग के सिर को कुचलकर निकल जाती है। और जब यह घटना हुई तो किसी को कुछ भी पता नहीं चला, क्योंकि सांड के टक्कर मारते ही बस बुजुर्ग के ऊपर से गुजर जाती है। इसलिए सड़क पर दूसरी तरफ खड़े लोगों को घटना के बारे में पता ही नहीं चलता है। इसके कुछ देर बाद वहां मौजूद लोगों की नजर बुजुर्ग शिवराम की लाश पर पड़ती है।

वह देखते हैं कि सड़क पर खून ही खून नजर आ रहा है। सिर कुचला हुआ है। फिर उनमें से ही कोई पुलिस को जानकारी देता है। इसके बाद डोंबिवली थाना पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंचती है और फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाती है।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। घटना के बाद वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा जानवरों के चलते आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने यह मांग की है कि आवारा पशुओं को नगर निगम के अधिकारी पकड़कर ऐसे रिहायशी इलाके से दूर करें और अपने जानवरों को सड़क पर छोड़ने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करें

यह भी पढ़ें: पिता ने किया बेटी के साथ दुष्कर्म, डीएनए टेस्ट ने दिलाई 20 वर्ष कैद की सजा

Exit mobile version