
देश में बढ़ती गर्मी के साथ अब बिजली संकट भी सामने आ रहा है। दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत 13 राज्य बिजली संकट का सामना कर रहे है। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के कारण बिजली की डिमांड भी बढ़ रही है। वही कोयले की कमी भी है। ऐसे में इन 13 राज्यों के लोगों को बिजली संकट से परेशानी हो रही है।
दिल्ली में बिजली संकट पर बात करते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि रेलवे रैक की कमी के चलते कोयले का संकट पैदा हो रहा है। वैसे तो पावर प्लांट में कोयले का 21 दिन का स्टॉक होता है। लेकिन अभी दिल्ली में केवल 1 दिन का स्टॉक बचा है।
दिल्ली ही नहीं यूपी में भी कोयला संकट गंभीर चुनौती दे रहा है। दरअसल पिछले 38 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि अप्रैल माह में इतनी गर्मी पड़ी है। वही भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ गई है। इसके अलावा प्रदेश में केवल एक चौथाई कोयले का स्टॉक ही बचा है।
राजस्थान में तो गहलोत सरकार ने लोगों से बिजली बचाने की अपील कर दी है। सरकार ने लोगों को कहा कि ये राष्ट्रीय संकट है और जनता को इस संकट में सरकार का साथ देना चाहिए।
यह भी पढ़े: उत्तरी दिल्ली में मोटरसाइकिल की दुकानों ने घेरा पैदल चालकों का फुटपाथ