जगतसिंहपुर में विस्फोट में तीन लोगों की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य शख्स ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। हादसे में दो घायल व्यक्तियों को जिला हॉस्पिटल..

ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में मंगलवार के दिन एक पटाखा निर्माण इकाई में हुए विस्फोट के हादसे में कुल तीन लोगों की मृत्यु हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है। मामला ओडिशा के बालीकुड़ा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के माधुरी मार्किट में दोपहर के वक्त हुई। यह पूरा हादसा विस्फोट यूनिट में आग लगने के बाद में हुआ।
मामले में पुलिस ने बताया कि विस्फोट इतना ज्यादा शक्तिशाली था कि इससे घर की एसबेस्टस की छत पूरी की पूरी टूट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य शख्स ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। हादसे में दो घायल व्यक्तियों को जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। बाद में दोनों घायलों की हालत ज्यादा बिगड़ने पर कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया गया।
मृतक लोगों की पहचान पटाखा इकाई के मालिक सुशांत कुमार प्रस्टी व दिलू मोहंती और बुलू दास नामक उनके कर्मचारियों के रूप में हुई है।
ये भी पढ़े: केबल ऑफिस में की बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग, देखिए मामले का वीडियो