सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, आरोपी फरार
शुक्रवार की रात को बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर बजाज चीनी मिल गेट के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे कार छह लोगों की दर्दनाक मौत हो...

आप को बता दें उत्तराखंड से देवरिया जा रही एक कार को शुक्रवार की रात को बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर बजाज चीनी के मिल गेट के पास एक अज्ञात वाहन ने उसको बुरी तरह से टक्कर मार दी। और इस कार सवार में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। और इसके बाद मृतकों के सभी परिजनों को इस हादसे की सारी जानकारी दी गई है।
बताया ये जा रहा है कि ये देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाने के एक बंकुल गांव के रहने वाले सोनू शाह अपने परिवार के साथ ही अपनी कार से उत्तराखंड से देवरिया की ओर जा रहे थे। और बलरामपुर से उतरौला मार्ग पर शुक्रवार की रात जब वो श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के एक बजाज चीनी मिल गेट के पास जैसे ही पहुंचे तो उनके सामने से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उनको भयंकर टक्कर मार दी।
और इस टक्कर के बाद इस टक्कर को मारने वाला वाहन वहाँ से भाग निकला। और इस टक्कर से कार के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इस कार में सवार सोनू समेत अन्य परिवार के कुल छह अन्य की मौत भी हो गई थी। और ऐसी रात में गश्त से लौट रही पुलिस की टीम ने जब इस क्षतिग्रस्त हुई कार को देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम में दी।
फिर इन मृतकों के शवो को गाडी से निकालकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। वहाँ के SHO विपुल पांडेय ने ये बताया कि फिलहाल अभी एक पहचान हो गई है। और उसके परिजनों को ये जानकारी दे दी गई है। बताया ये भी जा रहा है कि ये सभी एक ही परिवार के सदस्य है। और इनके परिजन भी आ रहे हैं। इसके बाद ये स्थिति भी साफ हो सकेगी की ये सब कोन है। आगे की कार्यवाही अभी जारी है।
ये भी पढ़े: सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को लेकर हुआ खुलासा, कमेटी इन मुद्दों पर करेगी चर्चा