अहमदाबाद में एक इमारत की लिफ्ट टूटने से सात लोगों की दर्दनाक मौत
अहमदाबाद में एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट अचानक से टूटकर गिर गयी लिफ्ट गिरने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि गुजरात के अहमदाबाद में एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट अचानक टूटकर गिर गई लिफ्ट गिरने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। निर्माणाधीन इमारत की यह लिफ्ट टूटकर कैसे गिरी? अभी इस घटना के बारे में विशेष जानकारी सामने नहीं आई है।
लेकिन मीडिया रिपोर्ट में घटना अहमदाबाद में विश्वविद्यालय के नजदीक की बताई जा रही है और यह भी बताया जा रहा है कि एस्पायर-2 नाम के एक भवन का निर्माण कार्य चल रहा था इसी दौरान एक दम से सातवीं मंजिल की लिफ्ट टूट गई और इस हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई।
वहीं अहमदाबाद के महापौर के.जे. परमार के मुताबिक़ यह घटना करीब 9:30 बजे के आस-पास हुई है। इमारत के बिल्डर ने इस घटना को छुपाया और करीब 11:30 बजे के बाद पुलिस को इस घटना की सुचना दी है। उन्होंने कहा कि जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं
इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। उनका कहना है कि हम आकलन करेंगे कि क्या उन्होंने नगर निगम के नियमों और विनियमों को तोड़ा है, और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी
यह भी पढ़े: मोबाइल में 40 हजार का मैसेज देख आया लालच, दुकानदार की करि हत्या