ट्रेन में पत्नी के शव के साथ 500 किलोमीटर तक किया सफर, फिर ऐसे हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार महिला के शव को शाहजहांपुर रेलवे पर उतार दिया गया. फिलहाल, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यूं तो हमें कई बार कुछ ऐसी घटनाए सुनने को मिलती है जिन्हें सुनकर यकिन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे ही एक मामले के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं.
दरअसल लुधियाना रेलवे स्टेशन से एक शख्स अपनी पत्नी के साथ ट्रेन मेें चढ़ता है, अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या नया है, इसमे नया तो कुछ नही है लेकिन हैरानी की बात ये है कि रास्ते में उस व्यक्ति की पत्नी की मृत्यु हो जाती है.
लेकिन उसे इस बात का पता ही नही चलता. वह लगभग 500 किलोमीटर तक पत्नी के शव के साथ ही सफर करता है लेकिन जब टीटीई टीकट मांगने आता है तब उसे पत्नी की मौत का पता चलता है.
बता दें कि बिहार के औरंगाबाद जिले का रहने वाला नवीन अपनी पत्नी उर्मिला का इलाज कराने के लिए लुधियाना ले गया था. फिर लुधियाना से बिहार जाने के लिए नवीन मयूरध्वज ट्रेन में बैठा था. जानकारी के अनुसार कुछ किलोमीटर सफर तय करने के बाद ही ट्रेन में उसकी पत्नी दम तोड़ देती है.
हालांकि नवीन को इस बात का पता नही चला कि उसकी पति अब इस दुुनिया में नही रही. मामले की जानकारी मिलते ही ट्रेन स्टाफ ने शाहजहांपुर जीआरपी को इस बात की सूचना दी.
इसके बाद महिला के शव को शाहजहांपुर रेलवे पर उतार दिया गया. फिलहाल, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Amantullah Khan को लेकर सीएम केजरीवाल ने किया बड़ा खुलासा