ट्रेंडिंगदेश

UP Assembly Election 2022: यूपी में कब है चुनाव, देखें पूरी लिस्ट

यूपी में होने वाले चूनावों की तारीख का खुलासा अब हो चुका है। उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर कुल सात चरणों में वोट दिए जाएंगे।

यूपी में होने वाले चुनावों की तारीख का खुलासा अब हो चुका है। उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर कुल सात चरणों में वोट दिए जाएंगे। ऐसे में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा।

आपको बता दे कि पहले चरण की शुरूआत पश्चिमी यूपी से हो रही है। साथ ही दूसरे चरण में मतदान की शुरूआत 14 फरवरी से होगी, तीसरें चरण की शुरूआत 20 फरवरी से, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा, पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7वें चरण का मतदान 7 मार्च को है।

पहला चरण में- 58 सीट

14 जनवरी को नोटिफिकेशन

21 जनवरी- लास्ट डेट नॉमिनेशन 

मतदान- 10 फरवरी

इसमें कुल 11 जिले- शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, गौतमबुद्ध नगर और अलीगढ़ है।

दूसरा चरण-  55 सीट

21 जनवरी नोटिफिकेशन

28 जनवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन

मतदान- 14 फरवरी

कुल 9 जिले है- सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, , बदायूं, शाहजहांपुर।

तीसरा चरण-  59 सीट

25 जनवरी को नोटिफिकेशन

1 फरवरी- लास्ट डेट नॉमिनेशन

मतदान- 20 फरवरी

कुल जिले 16 है- कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।

चौथा चरण- 60 सीट

27 जनवरी को नोटिफिकेशन

3 फरवरी- लास्ट डेट नॉमिनेशन 

मतदान- 23 फरवरी

कुल 9 जिले- पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा है।

5वां चरण- 60 सीट

1 फ़रवरी नोटिफिकेशन

8 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन

मतदान- 27 फरवरी

इसमें कुल 11 जिले- श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज।

छठा चरण- 57 सीट

3 फ़रवरी को नोटिफिकेशन

11 फरवरी- लास्ट डेट नॉमिनेशन 

मतदान- 3 मार्च

कुल 10 जिले- बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया है।

7वां चरण- 54 सीट

10 फरवरी को नॉमिनेशन

17 फरवरी- लास्ट डेट नॉमिनेशन 

मतदान- 7 मार्च

9 जिले- आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र है।

Insta loan services

चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार 1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है। चुनाव आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों, दिव्यांगों और कोविड प्रभावित लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की है।

ये भी पढ़े: Omicron Variant को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी, ये है लक्षण

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button