देश में वैक्सीनेशन ड्राइव को पूरा हुआ एक साल, 156 करोड़ लोग हुए वैक्सीनेटेड
देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव का 16 जनवरी रविवार को एक साल पूरा हो गया। अब तक देश में 156 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है।

देश में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव का 16 जनवरी रविवार को एक साल पूरा हो गया। अब तक देश में 156 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है। इनमें 76 करोड़ से अधिक महिलाओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
इसके अलावा 65 करोड़ से ज्यादा ऐसे लाभार्थी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं। ग्रामीण इलाकों में कोविड टीकाकरण केंद्रों में 99 करोड़ डोज दी गई। इसके अलावा 3 लाख 69 हजार से ज्यादा वैक्सीन की डोज ट्रांसजेंडर्स को लगाई गई।
अब तक 67 लाख से ज्यादा ऐसे लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।जिनमें से 5 से 17 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद पहले 10 दिनों के अंदर 3 करोड़ से अधिक बच्चों को पहली डोज लगाई गई । यानी करीब 80 दिनों में देश में 50 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
ये भी पढ़े: चुनाव 2022: बीजेपी ने की यूपी की पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी