इस रूट पर वंदे भारत का ट्रायल जारी, इस दिन से आम जनता के लिए चलेगी ट्रैन
राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का कल यानि 28 मार्च के दिन ट्रायल किया गया और यह ट्रायल अभी 2 दिन तक और चलेगा

राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का कल यानि 28 मार्च के दिन ट्रायल किया गया और यह ट्रायल अभी 2 दिन तक और चलेगा। आपको बता दें कि ट्रायल के दौरान अधिकारी भी ट्रैन में सवार रहेंगे जो की ट्रैन का बारीकी से निरक्षण करेंगे। इसके अलावा बताया गया कि वंदे भारत ट्रैन का अजमेर से दिल्ली के बीच संचालन आगामी अप्रैल महीने के पहले सप्ताह से किया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक ट्रायल के दौरान ट्रैन जयपुर, रेवाड़ी और गुरुग्राम स्टेशन पर रुकेगी बता दें कि यह ट्रैन रात के करीब आठ बजे अजमेर से रवाना हुई और करीब 2 बजे दिल्ली पहुंची और साथ ही अब ट्रैन 3 बजे दिल्ली से रवाना होकर करीब 9 बजे अजमेर रैलवेस्टेशन पहुँचेगी। बता दें कि इस ट्रायल के दौरान ट्रैन की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी जिसे बढ़ाकर 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा करने की संभावना है।
इसके अलावा इस ट्रैन में रिवॉल्विंग चेयर, ऑटोमेटिक स्लाइडर डोर, एसी कोच, डिस्पले बोर्ड, मिनी बैट्री, टेंपरेचर कंट्रोलर, आदि भी रहेंगे। रेलवे ने अजमेर से दिल्ली के बीच चलने वाली पहेली वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी किया है यह ट्रैन अप्रैल से सुबह 6:10 पर अजमेर से रवाना होगी और जयपुर, रेवाड़ी और गुरुग्राम होते हुए दोपहर को 12:15 पर दिल्ली पहुंचेगी और शाम के करीब 6:10 मिनट पर दिल्ली से रवाना होगी और 12:15 पर अजमेर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, महाराष्ट्र में भी बढ़ा मौत का आंकड़ा