ट्रेंडिंगदेश

Viral News: पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने पर काटा Electric Scooter का चालान

पूरा देश इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रहा है, जिससे कार्बन उत्सर्जन को खत्म हो सके। ऐस में अब हर शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहन ही देखने

पूरा देश इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रहा है, जिससे कार्बन उत्सर्जन को खत्म हो सके। ऐस में अब हर शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहन ही देखने को मिलेंगे, जिनमें इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार और बसें भी शामिल हैं। लेकिन क्या आपने कभी पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए किसी इलेक्ट्रिक वाहन का चालान कटते हुए देखा है? यह बात आपको अजीब लग रही होगी। लेकिन सोशल मीडिया पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ चालान की तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें यह साफ दिखाई दे रहा है कि प्रदूषण सर्टिफिकेट ना होने पर ई-स्कूटर के मालिक पर भुगतान किया जा रहा है।

बता दें, यह मामला केरल का है। जहां हाल ही ट्रैफिक पुलिस ने पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर केरल में इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिक पर जुर्माना लगाया। जब ई-स्कूटर और पुलिस से जारी ई-चालान की तस्वीर सोशल मीडिया पर सभी के साथ साँझा की गई, जिससे ये सारा मामला वायरल हो गया।

 electric scooter viral news

250 रुपये का लगा जुर्मान:

ई-चालान के मुताबिक, यह चालान केरल के मलप्पुरम जिले के नीलांचेरी में किया गया था। रसीद पर लिखा- यह 250 रुपये चालान ‘पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट’ (PUCC) ना होने पर किया गया। यह जुर्माना मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 की धारा 213(5)(ई) के तहत है। जबकि इलेक्ट्रिक वाहनों को PUC सर्टिफिकेट की बिलकुल भी जरूरत नहीं होती।
Insta loan services

यह भी पढ़े: दिल्ली में खत्म हुई शराब पर मिलने वाली बंपर छूट, जानें नई नीतियां

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button