Delhi IGI Airport पर 14 Crore रुपये की Heroine के साथ महिला को किया गिरफ्तार

Delhi IGI airport पर मंगलवार को Custom Department ने दुबई से आने वाली युगांडा कि महिला को Inspect कर महिला कि बैग कि तलाशी ली गई.

Delhi IGI airport पर मंगलवार को Custom Department ने दुबई से आने वाली युगांडा कि महिला को Inspect कर महिला कि बैग कि तलाशी ली गई. बैग कि तलाशी के दौरान सबके होश फाख्ता हो गए.

आपको बता दें कि, महिला के बैग में कैवेटी बनाकर एक तरह का थोड़ा सफेद रंग का 2020 ग्राम पदार्थ (Drugs) मिला. पूरी जांच-पड़ताल के बाद पता लगा ये हेरोइन है. NDPS Act के तहत हेरोइन को जब्त करके विदेशी महिला को उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया गया है. इंटरनेशनल मार्किट में हेरोइन की कीमत 14.14 करोड़ रुपये आंकी गई है. 

इससे पहले रविवार को भी Kenya कि एक महिला को Jaipur International Airport पर पकड़ा गया था. उस महिला से भी 2 किलोग्राम के करीब हेरोइन जब्त कि गई थी और उस हेरोइन कि कीमत अंतरराष्टीय बाजार में 15 करोड़ रुपया है.

इसी के साथ, Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport पर केन्या कि महिला को संदेह के आधार पर रोका था. इस महिला के पास 3.85 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था, जिसकी कीमत लगभग 1.55 करोड़ है. इस सोने को फुटवियर और हेयर क्लचर में छिपाकर लाया गया था.

ये भी पढ़े: मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण 3 बच्चों ने गवाई अपनी जान

Exit mobile version