अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला हुई घायल, उपचार के दौरान हुई मौत
एक महिला को भारी वाहन ने उसको टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई उसको अस्पताल में पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो...

आप को बता दें साल्हावास क्षेत्र के गांव बिठला की निवासी एक महिला को भारी वाहन ने उसको बुरी तरह से टक्कर मार दी। इससे वह काफी गंभीर रूप से घायल हो गई। ये सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसको अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।
पुलिस ने इसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। और साथ ही उस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। बता दें बिठलाके निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि उन्होंने बिठला जटवाडा की सड़क पर एक डेयरी कर रखी है।
बुधवार की सुबह 8:30 बजे करीब उनकी पत्नी कलावती आयु 60 वर्ष वो किसी काम से अपनी डेयरी से चलकर वह गांव की तरफ आ रही थी। और इसी दौरान तेज गति से आ रहे किसी एक अज्ञात वाहन चालक ने उसको पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
इस सूचना पर पुलिस और वहाँ के राहगीर सब मौके पर पहुंचे और उसको अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। बता दें जांच अधिकारी एसआई जितेंद्र कुमार ने बताया है कि उस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े: पहले बहलाकर युवती को घर से भगा ले गया, युवती को छोड़ा बिच रास्ते में