झारखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत टुपकाडीह-तलगाड़िया नामक रेलवे ट्रैक पर एक सिर कटा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय पुलिस को भी इस मामले की जानकारी मिली और फिर इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंची छानबीन शुरू कर दी।छानबीन करने पर शव की पहचान गोमदीडी निवासी खिरोधर नापित की 40 साल की महिला चंपा देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए भेज दिया है।
बता दे की, टुपकाडीह-तलगाड़िया रेलवे ट्रैक पर पुपुनकी नामक ओवरब्रिज के पास एक मृतका का शव देखा गया और शव से सिर और धड़ अलग-अलग था। जानकारी मिलने के बाद शव देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान किसी ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फिर मृतका के शव को रेलवे ट्रैक से हटाया और फिर छानबीन शुरू कर दी।
इस मामले में थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक महिला का सिर कटा हुआ शव मिलने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए भेज दिया है।
मामले में आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में अभी तक किसी भी प्रकार की कंप्लेंट नहीं मिली है। आवेदन मिलने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मृतका के परिजनों से बातचीत कर जानकारी जुटा रही है। महिला पिछले कई दिनों से बहुत परेशान चल रही थी।
ये भी पढ़े: कलयुगी मां ने नवजात के भ्रूण को सड़क पर फेंका, नोचते रहे जानवर, जांच में जुटी पुलिस