देशबिज़नेस

SMS के जरिये चेक कर सकेंगे अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम

भारतीय तेल कंपनियों ने आज, 14 सितंबर को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी एक लीटर पेट्रोल

भारतीय तेल कंपनियों ने आज, 14 सितंबर को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी एक लीटर पेट्रोल का भाव 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का दाम 89.62 रुपये पर ही स्थिर है। पोर्ट ब्‍लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल मिल रहा है। जहां पेट्रोल के दाम 84.10 रुपये और डीजल की कीमत 79.74 रुपये प्रति लीटर चल रही है।

जानें कब अपडेट होती हैं कीमतें:

आपको बता दें, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां दामों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के भाव रखती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां प्रतदिन सुबह अलग-अलग शहरों की पेट्रोल और डीजल के दाम की सुचना को अपडेट करती हैं।

महानगरों की बात की जाए तो, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के ताजे अपडेट के अनुसार, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की लागत 102.63 रुपये और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही स्थिर है।

जानें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल ले दाम:

शहर का नामपेट्रोल रु.लीटरडीजल रु.लीटर
अजमेर108.4393.67
श्रीगंगानगर113.6598.39
पटना107.4894.36
नोएडा96.5789.96
चंडीगढ़96.284.26
गुरुग्राम97.1890.05

जानें कैसे चेक करें अपने शहर का भाव:

राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स की वजह से हर राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग हैं। आप एक SMS के माधयम से रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत को चेक कर सकते हो। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड को लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा और अपने शहर का RSP कोड का पता लगाने के लिए यहां क्लिक करें।
Insta loan services

यह भी पढ़े: Dog Bite के बढ़ते मामले देख विदेशी नस्ल के कुत्तों के दामों में इतनी गिरावट

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button