रैपिड एक्स ट्रेन उद्घाटन के लिए बिलकुल तैयार हैं. NCRTC के अधिकारियों मुताबिक रैपिड एक्स संचालन के लिए तैयार है. इससे जुड़े सारे स्टेशनों पर सुरक्षा की पूरी जांच हो चुकी है. इसी के साथ ट्रेन के एक्जिट-एंट्री पॉइंट भी बन गए हैं. तो वहीं, गाजियाबाद स्टेशन पर मेट्रो के कनेक्टविटी कार्य अभी भी चल रहा है. 17 किमी की इस ट्रेन में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई तथा दुहाई डिपो इन सारे स्टेशनों से होकर जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि इस महीने इसका उद्घाटन हो सकता है.
अभी इस ट्रैन के किराये को लेकर एक सर्वे में सामने आया है. यह सर्वे IIM अहमदाबाद की टीम द्वारा हुआ और इस सर्वे में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम को सौंपी गई है. सूत्रों से मिली सुचना के अनुसार, इस ट्रेन का किराया कम से कम 15 से 20 रुपये के बीच हो सकता है, तो वहीं ज्यादातर किराया 160 रुपये तय किया जा सकता है. IIM टीम ने टिकट के लिए एक स्लैब भी तैयार करवाया है. सबसे छोटा रूट 2 से लेकर 5 किमी तक है, और सबसे ज्यादा स्लैब 60 किमी से ज्यादा होगा.
तो वहीं, NCRTC के CPRO पुनीत वत्स ने सुचना देते हुए कहा कि उद्घाटन की तिथि के आसपास किराये की औपचारिक भी एलान किया जाएगा। मेट्रो रेलवे एक्ट के चलते रैपिड एक्स का संचालन भी होगा.
मेरठ तक जाने के सिर्फ इतने रुपये
जानकारी के अनुसार, रैपिड एक्स से मेरठ की दूरी 82 किमी तक होगी और किराया सिर्फ 160 रुपये है. जिसका मतलब यात्रियों को एक किमी 2 रुपये से भी कम किराया भरना होगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल