Whatsapp पर खुद को भेज सकेंगे मैसेज, जानें ये फीचर कैसे करता है काम

व्हाट्सएप के इस नए फीचर की मदद से अब आप To-do लिस्ट, शॉपिंग लिस्ट, नोट्स, रिमाइंडर और डॉक्यूमेंट्स आदि को सेव कर सकते हैं..

मैसेज योरसेल्फ फीचर्स को मल्टी डिवाइस सपोर्ट के तौर पर अब पेश किया गया है। आप को बता दें कि इस साल के शुरुआत दिनों में ही व्हाट्सएप ने एक मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर्स को जारी किया था। व्हाट्सएप के इस नए फीचर की मदद से अब आप To-do लिस्ट, शॉपिंग लिस्ट, नोट्स, रिमाइंडर और डॉक्यूमेंट्स आदि को सेव कर सकते हैं

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) ने यूजर्स की सुविधा को और यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाने के लिए एक नए फीचर्स मैसेज योरसेल्फ (Message Yourself) को अब जारी कर दिया है। इस फीचर को पहले टेस्टिंग के लिए भी जारी किया गया था। लेकिन अब कंपनी ने इसको ग्लोबली रोलआउट करने की घोषणा भी कर दी है।

Message Yourself फीचर्स के क्या है फायदे?

आप को बता दें मैसेज योरसेल्फ फीचर्स को एक मल्टी डिवाइस सपोर्ट के तौर पर पेश किया गया है। और इसको इस साल के शुरुआत में ही व्हाट्सएप ने इस मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर्स को जारी किया था। बता दें व्हाट्सएप के इस नए फीचर की मदद से अब आप To-do लिस्ट, शॉपिंग लिस्ट, नोट्स आदि संभाल कर भी रख सकते हैं। और साथ ही जरूरी नोट्स, अपडेट और रिमाइंडर को याद रखने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

आप इस फीचर का कई तरह से भी फायदा उठा सकते हैं जैसे की यदि आप इसका यूज नोट्स लेने के लिए और बाद में उपयोग के लिए इस लिंक को बुकमार्क करने के लिए करते हैं, तो अब आपको विशेष एप डाउनलोड करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होगी। और साथ ही इस फीचर की वजह से अब आप लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल से फोटो-वीडियो और डाटा को भी आसानी से किसी को भी आसानी से शेयर किया जा सकता है। बता दे इस फीचर को आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स दोनों के लिए ही जारी किया गया है।

Message Yourself फीचर अब ऐसे करेगा काम

ये भी पढ़े: Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप

Exit mobile version