
हर कोई इंसान चाहता है कि उसका बुढ़ापा बिना किसी आर्थिक परेशानी के गुजरे और इसके लिए वो बचत का सहारा लेता है। पर, कोई बड़ा या एक दम आने वाला खर्चा इस प्लान में रुकावट खड़ी कर सकता है और ऐसे में कई ऐसे इन्वेस्टमेंट प्लान हैं, जो बुढ़ापे की टेंशन खत्म कर सकते हैं और ऐसा ही एक स्कीम है भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सरल पेंशन योजना जिसमें एक बार निवेश करने पर ही आप जीवनभर के लिए पेंशन पा सकते हैं
अगर आप भी चाहते हैं कि आपको जीवनभर अच्छी खासी पेंशन का लाभ मिलता रहे तो फिर लाइफ इंश्योरेंश कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी की भारतीय जीमा बीमा निगम की ये पॉलिसी आपके बहुत ही काम आ सकती है। अगर सीधे शब्दो में कहें तो ये पॉलिसी आपकी जिंदगीभर की पेंशन का इंतजाम करती है।
और खास बात ये है कि इस पॉलिसी में आप जैसे ही निवेश करते हैं, उसी समय से आपकी पेंशन शुरू हो जाती है। मतलब की आपको पेंशन के लिए 60 वर्ष का होना जरूरी नहीं, इसमें 40 वर्ष की उम्र से भी पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।
आपको सिर्फ एक बार करना होगा इन्वेस्टमेंट
LIC की सरल पेंशन योजना में आपको हर माह, हर तिमाही, हर छमाही या कहें तो सालाना निवेश की जरूरत नहीं होती, बल्कि आपको सिर्फ एक बार ही रकम जमा करनी होती है। इस एकमुश्त किए गए इन्वेस्टमेंट के बाद से आपको जिंदगी भर पेंशन मिलती रहेगी और ये पेंशन आप हर महीने, हर 3 महीने में, हर 6 महीने में या फिर सालाना आधार पर ले सकते हैं। इस दौरान अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो निवेश की सारी रकम नॉमिनी को दे दी जाएगी।
आपको छह महीने में सरेंडर की सुविधा
इस पॉलिसी को लेने के लिए ऐज लिमिट की बात करें तो 40 से लेकर 80 वर्ष की उम्र तक का व्यक्ति इस पॉलिसी (Policy) को खरीद सकता है। इसके अलावा अगर पॉलिसीधारक चाहे तो पॉलिसी शुरू होने की तारीख के 6 माह बाद कभी भी इसे सरेंडर कर सकता है और पेंशन के अलावा इस प्लान के अन्य लाभों की बात करें तो इसमें आपको Loan की सुविधा भी मिलती है। सरल पेंशन योजना के तहत पॉलिसीधारक छह माह के बाद लोन भी ले सकता है।
निवेश और पेंशन का पूरा गणित समझ लीजिये
इस पॉलिसी में निवेश की किसी भी तरह की मैक्सिमम लिमिट नहीं है और अगर इसमें निवेश व पेंशन के गणित की बात करें, तो कोई भी 60 साल का व्यक्ति इस स्कीम में 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करता है और सालाना पेंशन ऑप्शन का चयन करता है तो उस व्यक्ति को जिंदगी भर हर वर्ष 58,950 रुपये मिलेंगे और इसके अलावा अगर कोई 42 वर्ष का व्यक्ति 30 लाख रुपये की Annuity खरीदता है, तो उस व्यक्ति को हर महीने 12,388 रुपये राशि पेंशन के रूप में मिलेगी।
पॉलिसी चुनने के लिए दो ऑप्शन
सरल पेंशन योजना को दो ऑप्शन में खरीदा जा सकता है और इसके तहत अगर आप सिंगल लाइफ (Sinle Life Plan) विकल्प चुनते हैं तो फिर पॉलिसीहोल्डर को लाइफटाइम पेंशन मिलती रहेगी और इस दौरान अगर उसकी मृत्यु हो जाती है, तो फिर बेस प्रीमियम की पूरी रकम दस्तावेजों में दर्ज नॉमिनी को एकमुश्त दी जाएगी। वहीं अगर आप ज्वाइंट लाइफ प्लान (Joint Life Plan) चुनते हैं, तो फिर इसमें पति व पत्नी दोनों पेंशन के हकदार होंगे। यानी की प्लान लेने के बाद जब तक प्राइमरी पॉलिसीहोल्डर जीवित रहेगा उसे पेंशन मिलती रहेगी और अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो फिर उनकी ही पेंशन पत्नी को मिलना शुरू हो जाएगी और दोनों की मृत्यु होने पर बेस प्रीमियम की राशि नॉमिनी को दी जाएगी।
यह भी पढ़े: आपके पास है 2 PAN Card तो जल्दी करे ये काम, नहीं तो जा सकते है जेल