रेवाड़ी में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, शवों की पहचान में जुटी जीआरपी
हरियाणा के रेवाड़ी में भठिंडा रेल मार्ग पर कल रात सुधराना के नजदीक ट्रेनों की चपेट में आने से एक युवक और अधेड़ की मृत्यु हो गई। दोनों

हरियाणा के रेवाड़ी में भठिंडा रेल मार्ग पर कल रात सुधराना के नजदीक ट्रेनों की चपेट में आने से एक युवक और अधेड़ की मृत्यु हो गई। दोनों के शव अप और डाउन रेल लाइनों पर पाए गए। जीआरपी ने शवों को अपने कब्जे में ले उनकी पहचान करने में जुटी हुई है। सुचना के मुताबिक, रविवार रात को कोसली और सुधराना के बीच हिसार की तरफ एक रेलवे फाटक के नजदीक 25 साल के युवक की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई।
उससे कुछ ही दूरी पर दूसरे रेलवे ट्रैक से करीब 50 साल के व्यक्ति का शव लाइन में पड़ा हुआ मिला। शवों के पड़े होने की जानकारी मिलने के बाद लोगों में भीड़ मौके पर भीड़ हो गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर आयी जीआरपी चरखी दादरी ने दोनों के शवों को कब्जे लिया है। अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस पहचान करने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल