Aaj Ke Majedar Jokes: लड़कियों की किस्मत होती है लड़कों से अच्छी, वजह जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप
स्वस्थ रहने के लिए हमे खुश रहना बेहद जरूरी है। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और किसी तरह की कोई चिंता नहीं होती। मनुष्य

स्वस्थ रहने के लिए हमे खुश रहना बेहद जरूरी है। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और किसी तरह की कोई चिंता नहीं होती। मनुष्य को सुबह और शाम हंसने की आदत डालनी चाहिए। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं वायरल जोक्स जो आपको हंसा हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
टीटू– लड़कियों के साथ कितना अच्छा है यार
शादी से पहले पापा की परी होती हैं और
शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं.
मौंटी– और लड़के?
टीटू– लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं.
और शादी के बाद बीवी से.
वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी – मेरा चश्मा कहां है संगीता…?
वकील – तो इसमें मारने वाली क्या बात थी…?
पत्नी – मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश…
पप्पू– यार शादी के जोड़े कौन बनाता है?
गप्पू– भगवान बनाता है।
पप्पू– मैं तो दर्जी को सिलने दे आया।
टीचर क्लास में बच्चों को ग्रुप फोटो दिखा रही थीं…
टीचर– बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया,
ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया।
ये बात सुनकर पप्पू बोला– और ये रहीं हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया।
(पप्पू की फिर हुई ढंग से कुटाई)।
एक भिखारी ने एक व्यक्ति से कहा-
भिखारी-साहब, मुझे 100 रूपये की मदद करो,
मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूं
व्यक्ति– तुम्हारा परिवार कहां है
भिखारी– वो मॉल में फिल्म देख रहा है
व्यक्ति बेहोश
यह भी पढ़ें: पुरानी गाड़ी वालों की बल्ले-बल्ले, इस तरह फिर चला सकेंगे अपना वाहन