Aaj ke Majedar Jokes: दोस्त के सवाल का पति ने दिया ऐसा धमाकेदार जवाब…पढ़िए मजेदार जोक्स
Aaj ke Majedar Jokes: हसने और खिलखिलाना से इंसान स्वस्थ रहता है, और खुद को खुश रखने का सबसे आसान तरीका है जोक्स पढ़ना. इसलिए हस्ते रहें-मुस्कुराते रहें और हमारे साथ पढ़ते रहें आज के मजेदार जोक्स.

पति रेडियो पर बिजी था।
पत्नी: क्या सुन रहे हो?
पति: मोदी जी के मन की बात।
पत्नी: मेरी तो कभी नहीं सुनते।
पति: तुम जो कहती हो उसे मन की बात नहीं, मन की भड़ास कहते है..!!!”??
हसबैंड वाइफ हाथ पकड़े बाज़ार जा रहे थे…! उन्हे देख कर दोस्त बोला, इतने साल बाद भी इतनी मोहब्बत…! ❤️
.हसबैंड बोला, ओ भाई…! कैसी मोहब्बत…? हाथ छोड़ते ही दुकान मे घुस जाती है…! ??
यमराज– हे प्राणी, तुम कहां जाना चाहते हो? स्वर्ग या नर्क
आदमी– हे प्रभु, पृथ्वी से मेरा मोबाइल चार्जर मंगवा दो, मैं कहीं भी रह लूंगा??
मम्मी :- बेटा तु अपने दादी के जन्म दिन पर उन्हे क्या देगा ?
टीनू :- स्केटिंग दुन्गा !!!
मम्मी :- बेटा तुम्हारी दादी बुजुर्ग हो गयी है वो स्केटिंग का क्या करेंगी ?
टीनू :- दादी ने भी तो मेरे जन्म दिन पर मुझे भागवत गीता दी थी बताओ मै भागवत गीता का क्या करता ??????
लडकियाँ फेसबुक पे
चाहे सलमान, जॉन, रणबीर को देख के
कितना भी Aawww-wow कर लें
घरवाले
शादी तो जेठालाल’ type आदमी से ही करवाएंगे???
यह भी पढ़ें: Aaj ke Majedar Jokes: Arrange marriage के भी अपने फायदे है, लड़के ने इस मजेदार अंदाज में दिया जवाब