Aaj Ke Majedar Jokes: जब लेखक ने लिखा- पतियों को भी बोलने का मौका मिलना चाहिए, पत्नी का ऐसा जवाब
स्वस्थ रहने के लिए हम सबके लिए खुश रहना बेहद जरूरी है। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता नहीं होती हैं। मनुष्य को सुबह और

स्वस्थ रहने के लिए हम सबके लिए खुश रहना बेहद जरूरी है। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता नहीं होती हैं। मनुष्य को सुबह और शाम हंसने की आदत डालनी चाहिए। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं वायरल जोक्स जो आपको हंसा हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
पप्पू जैसे ही कॉलेज में पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा…!
गप्पू– क्या हुआ, इतना खुश कैसे है?
पप्पू– आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की!
गप्पू– वाह भाई, क्या बात हुई?
पप्पू– मैं बैठा था, वो बोली उठो ये लेडीज सीट है…!
वैलेंटाइन के दिन लड़का सुबह ही नहा धो के तैयार हो गया
मां– बेटा कहां जा रहा है
बेटा– अरे मां, आज वैलेंटाइन डे है ना
मां- मतलब तेरी भी गर्लफ्रेंड है ??
बेटा– अरे नहीं मां मैं तो कपल्स पे लाठी चार्ज करने जा रहा हूं
चिंटू ने कंडक्टर से पूछा– आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर– जी 24 घंटे।
चिंटू– वो कैसे?
कंडक्टर– देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।
पिंटू अपनी मां और पिता के साथ होटल में खाना खाने गया.
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था.
पिंटू– भाई साहब, आप सिगरेट बाहर जाकर पिएं, हमारे पेरेंट्स हमारे साथ हैं.
आदमी– तो क्या हुआ?
पिंटू– तो क्या, मेरा भी मन हो रहा है पीने का.
मेहमान– और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है…
बच्चा– बस आपके जाते ही बिस्कुट खाउंगा…
वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है.
यह भी पढ़ें: पुरानी गाड़ी वालों की बल्ले-बल्ले, इस तरह फिर चला सकेंगे अपना वाहन