Aaj Ke Majedar Jokes: पत्नी की तारीफ के पुल क्यों बांध रहा पति, वजह जान कंट्रोल नहीं होगी हंसी
स्वस्थ रहने के लिए हम सबके लिए खुश रहना बेहद जरूरी है। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता नहीं होती हैं। मनुष्य को सुबह और शाम

स्वस्थ रहने के लिए हम सबके लिए खुश रहना बेहद जरूरी है। हंसने से इंसान को मानसिक तनाव और चिंता नहीं होती हैं। मनुष्य को सुबह और शाम हंसने की आदत डालनी चाहिए। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं वायरल जोक्स जो आपको हंसा हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी– सुनो जी आपको आरती याद है न?
पति– हां.. वो पतली सी, वही न?
इसके बाद भगवान की बाद में , पति की ‘पूजा’ पहले हुई…
टीचर– बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।
छात्र– नहीं पिएंगे।
टीचर– कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे।
छात्र– नहीं करेंगे।
टीचर– लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे।
छात्र– नहीं करेंगे।
टीचर– वतन के लिए जान दे दोगे।
छात्र– दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या।
चिंटू ने कंडक्टर से पूछा– आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर– जी 24 घंटे।
चिंटू– वो कैसे?
कंडक्टर– देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।
एक प्लेन तूफान में फंस गया…
पायलट ने कहा: किसी को बचने की दुआ आती है क्या?
एक आदमी खुश होकर बोला: हां, मुझे आती है.
पायलट– ठीक है…आप दुआ कीजिए
एक पैराशूट कम है।
बेटा – पापा आपको मेरे स्कूल में बुलाया गया है.
पिता – क्या हुआ?
बेटा – गणित के मास्टर ने पूछा 5×8 कितने ? मैंने बोला- 40
पिता – तो?
बेटा – तब उसने पूछा 8×5 कितने?
पिता – तो पागल इसमें अंतर क्या है?
बेटा – बिलकुल, मैंने भी ऐसे ही कहा.
यह भी पढ़ें: पुरानी गाड़ी वालों की बल्ले-बल्ले, इस तरह फिर चला सकेंगे अपना वाहन