आज के मजेदार जोक्स: पति ने पूछा आज खाना क्यों नहीं बनाया आप पत्त्नी का जवाब सुनकर हो जायेंगे लोटपोट
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी तरह हसना भी आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी तरह हसना भी आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है अगर सुबह-शाम हसने की आदत डाल ले तो कोई भी बीमारी आपके पास नहीं आएगी। इसलिए हम आपके लिए कुछ पति-पत्त्नी वाले चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला
1. पति: आज खाना क्यों नहीं बनाया
पत्त्नी: गिर गई थी और लग गई थी
पति: कहा गिरी गई थी और कहा लग गई ?
पत्त्नी: तकिये पर गिरी थी और आँख लग गई थी
2. पति: तुम बहुत प्यारी हो
पत्त्नी: Thanks
पति: तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी दिखती हो
पत्त्नी: और बताओ तुम क्या कर रहे हो ?
पति: खाली बैठ कर तुमसे मजाक
3. पत्नी: पूजा किया कीजिए बहुत बलाएं टल जाती है
पति: तुम्हारे पिता जी ने बहुत की होंगी, उनकी टल गई और मेरे पल्ले पड़ गई
4. पत्नी और सूर्य में क्या समानता है?
आप दोनों को घूर कर नहीं देख सकते
5. पत्त्नी पति से: जानू ये बताओ दुनिया का सबसे खतरनाक जादू कहा होता है
पति: दुनिया का सबसे खतरनाक जादू ब्यूटी पार्लर में होता है
पत्त्नी: वो कैसे जानू
पति: क्योकि ब्यूटी पार्लर में जाती कोई और है और अति कोई और है
ये भी पढ़े: आज के मजेदार जोक्स: पत्नी के सवाल पूछने पर मिला ऐसा जवाब, जानकर खिलखिला उठेंगे आप