चुटकुले
आज के मजेदार जोक्स: पत्नी के सवाल का पति ने दिया ऐसा धमाकेदार जवाब
आज के मजेदार जोक्स: पत्नी – अजी तुम गोवा जा रहे हो तो मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जाते ? पति – अरे पगली, कोई होटल जाता है तो

?सोचा था दो शादियां करुंगा
1 पीटेगी तो दूसरी बचाएगी
रात को सपना देखा, एक ने पकड़ रखा था,
दूसरी पीट रही थी।???जज– तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
सोनू – सर, हवालदार साहब ने कहा था,
जमानत चाहिए, तो जेब गर्म कर, मैंने माचिस जला दी??।?पत्नी: सुनो जी, आपके बर्थडे के इतने मस्त कपडे लिए की बस पूछो ही मत
पति: लव यू जानू, लाओ दिखाओ
पत्नी: हाँ, रुको अभी पहन के आती हूँ ??
?पत्नी– हम कहां जा रहे हैं?
पति– लॉन्ग ड्राइव पर…
पत्नी– तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
पति– मुझे भी अभी-अभी पता चला… जब ब्रेक फेल हो गए।??डॉक्टर – तुमने आने में देर कर दी।
पप्पू – क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर – मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो।??
यह भी पढ़े: आज के मजेदार जोक्स: पापा के सवाल का पप्पू ने दिया ऐसा धमाकेदार जवाब