आज के मजेदार जोक्स: भूगोल की कक्षा में, भोलू का जवाब सुनकर नहीं रोक पाएंगे हसीं
आज के मजेदार जोक्स: भूगोल की कक्षा में गंगा पर चर्चा हो रही थी, अध्यापक - बताओ गंगा से कहाँ से निकलती है और कहा जाकर मिलती है?

?भूगोल की कक्षा में गंगा पर चर्चा हो रही थी,
अध्यापक – बताओ गंगा से कहाँ से निकलती है
और कहा जाकर मिलती है?
भोलू – सर गंगा स्कूल आने के बहाने घर से निकलती है
और मंदिर के पीछे जाकर कालू से मिलती है.??
?लड़की – कल में तुम्हारे लिए राखी लायी थी,
तुमने बंधवाई क्यों नहीं?
लड़का – अगर कल में तेरे लिए मंगल सूत्र लायुं तो
तू बंधवा लेगी क्या ?????
?रात को चोर आये
सर पर बंदूक लगाई
और बोले – माल किधर है?
मैंने कहा – पड़ोस में !
सालो ने हंसते-हंसते पीटा!???बच्चा दादी के पास आया
और बोलै दादी माँ आप
टे….. बोल कर दिखाओ
टे
? फिर से बोलो
टे
कितना बढ़िया बोलती है.
???आप मम्मी को
क्यों नहीं सुना देती !!
क्या मतलब तेरी मम्मी को क्यों सुनाऊँ?
वह अपनी सहेलियों से
कह रही थी, इसकी
दादी पता नहीं कब टे…… बोलेंगी. ???सुनो रे एक सवाल पूछना
था आप सभी से…
वो जो कुछ साल पहले लाल
दुपट्टा उड गया हवा के झोके से
वो मिला क्या किसी को?????
यह भी पढ़ें: Aaj ke Majedar Jokes: Arrange marriage के भी अपने फायदे है, लड़के ने इस मजेदार अंदाज में दिया जवाब