आज के मजेदार जोक्स: पापा के सवाल का पप्पू ने दिया ऐसा धमाकेदार जवाब
आज के मजेदार जोक्स: रोगी- डॉक्टर साहब मै गरीब आदमी हुं आपकी फीस नहीं दे सकता, अगर आपने मेरा इलाज मुफ्त में कर दिया तो मैं कभी आप का काम मुफ्त में कर दूंगा,

संता – क्या दारू पीने से खांसी जाती है ?
बंता – क्यूँ नहीं जायेगी ? जब मेरा घर, खेत, बैंक बैलेंस सब चला गया तो तेरी खांसी क्या चीज़ है ?😅रोगी– डॉक्टर साहब मै गरीब आदमी हुं आपकी फीस नहीं दे सकता, अगर आपने मेरा इलाज
मुफ्त में कर दिया तो मैं कभी आप का काम मुफ्त में कर दूंगा
डॉक्टर -तुम क्या करते हों???
रोगी– जी , श्मशान घाट पर लाशें जलाता हुं…!!!🤪😂😂
पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ ???
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है ???
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होने पर सीधे अकाऊंट में आएंगे !!!🤪🤪सोनू – क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?
मोनू – कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं। तभी से
तैयार बैठा हूं, कोई आया ही न…🤣🤣
बेटा – मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
मां – बेटा तू तो करोड़ों का है…
बेटा – तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है!!!
फिर…🤣🤣
यह भी पढ़ें: Aaj ke Majedar Jokes: Arrange marriage के भी अपने फायदे है, लड़के ने इस मजेदार अंदाज में दिया जवाब